भैंस वंश सुधार के लिए 10 हितग्राहियों को दिए मुर्रा पाड़ा
कराहल। नईदुनिया न्यूज भैंस की नस्ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग कराहल द्वारा मुर्रा पाड़ा प्रसव योजनान्तर्गत 10 हितग्राहियों को मुर्रा पाडा दिए गए। मुर्रा पाड़ा वितरण के दौरान पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. आरएन शाक्य ने कहा कि देशी भैंसों की नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालकों को अच्छी नस्ल के मुर्रा पाड़ा दिए जा रहे हैं। ि
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 06 Mar 2018 03:49:14 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Mar 2018 03:49:14 AM (IST)
कराहल। नईदुनिया न्यूज
भैंस की नस्ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग कराहल द्वारा मुर्रा पाड़ा प्रसव योजनान्तर्गत 10 हितग्राहियों को मुर्रा पाडा दिए गए। मुर्रा पाड़ा वितरण के दौरान पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. आरएन शाक्य ने कहा कि देशी भैंसों की नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालकों को अच्छी नस्ल के मुर्रा पाड़ा दिए जा रहे हैं। जिससे भैंस वंश की नस्ल में सुधार हो सके। भैस वंश में सुधार होने से पशु मालिक की आय बढ़ेगी जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। मुर्रा नस्ल के पाडा मिलने के बाद पशु पालकों ने दुग्ध बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजीव शाक्य, रूपेन्द्र, गणेश बाथम एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
फोटो : 14
कैप्शनः हितग्राही को मुर्रा पाडा देते पशु चिकित्सक।