
Live bie.ap.gov.in, Manabadi Inter Result 2020 DECLARED: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) द्वारा इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर (AP 1st Year Inter Results 2020 and AP 2nd Year Inter Results 2020) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने ठीक 4 बजे रिजल्ट की घोषणा की है। इस साल AP Inter 1st year में 59% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 2nd year में पास का प्रतिशत 63% रहा। इस तरह दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है। कृष्णा जिला कुल 75 प्रतिशत के साथ 1st और 2nd दोनों ईयर के रिजल्ट में टॉप पर रहा है।
इंटरमीडिएट के जिन परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे AP Inter Results 2020 देखने के लिए बोर्ड के परीक्षा पोर्टल bie.ap.gov.in को देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी results.bie.ap.gov.in, results.cgg.gov.in, rtgs.ap.gov.in और manabadi.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
हालांकि बोर्ड एक अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट bie.ap.gov.in और results.cgg.gov.in रिजल्ट जारी होने के साथ ही क्रैश हो गई हैं। अधिकारी के मुताबिक रिजल्ट की लिंक 6 बजे तक एक्टिवेट होगी और फिर स्टूडेंट्स इन पर रिजल्ट देख सकेंगे। इधर बोर्ड ने ये भी जानकारी दी कि सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख और समय बोर्ड द्वारा कुछ दिनों बाद घोषित की जाएगी।
आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने विजयवाड़ा में हुई पत्रकार वार्ता में घोषित किए। इसी के साथ करीब 10 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट का इंतजार समाप्त हुआ। हालांकि वेबसाइट पर एकाएक ट्रैफिक बढ़ने से शुरू में साइट हैंग हो गई थी। फिलहाल स्टूडेंट्स से जानकारी मिल रही है कि वेबसाइट अभी भी काफी धीमे चल रही है।
Live bie.ap.gov.in, Manabadi Inter Result 2020 DECLARED: 1st ईयर का रिजल्ट
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल Inter 1st year में 59% स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल 1st ईयर में कुल 5 लाख 7230 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इनमें 3 लाख 560 बच्चे यानि 59% स्टूडेंट्स पास हुए। पिछले साल यानि वर्ष 2019 में इंटर 1st में 5 लाख 7302 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछली बार सफलता का प्रतिशत 60% रहा था।
Live bie.ap.gov.in, Manabadi Inter Result 2020 DECLARED: 2nd ईयर का रिजल्ट
इसी तरह इंटर 2nd year में इस बार पास का प्रतिशत 63% रहा है। इस बार परीक्षा में 4 लाख 35655 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 2 लाख 76389 बच्चे पास हुए। वहीं पिछले साल 2nd ईयर में 5 लाख 10298 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और पास का प्रतिशत 72% रहा था।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट (AP 1st Year Inter Results 2020 and AP 2nd Year Inter Results 2020) जारी करने में देरी हुई है। बोर्ड ने पहले बताया था कि बोर्ड कॉपी मूल्यांकन का काम खत्म कर चुका है और उसने एक दिन पहले ही रिजल्ट तैयार कर लिया था। बता दें कि AP Inter Exams 2020 फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा लॉकडाउन लागू होन के पहले ही खत्म हो गई थी। ये परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चली थी।
Live bie.ap.gov.in, Manabadi Inter Result 2020 DECLARED: ऐसे चेक करें रिजल्ट
आंध्र प्रदेश द्वारा इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर (AP 1st Year Inter Results 2020 and AP 2nd Year Inter Results 2020) रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले बोर्ड को ऑफिशियल एग्जाम पोर्टल bie.ap.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर AP Inter Results 2020 की लिंक पर क्लिक करें। यहां परीक्षार्थियों को फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर रिजल्ट का चयन करना होगा। नए पेज पर परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण भरकर सबमिट करें। सबमिट करते ही AP Inter Result 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। यहां से परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
Live bie.ap.gov.in, Manabadi Inter Result 2020 DECLARED: ऐसा रिजल्ट रहा था पिछले साल