Bihar BSEB 12th Result 2021: कोरोना के मुश्किल समय में विभिन्न राज्यों ने हालात काबू किए और परीक्षाएं आयोजित करवाने में सफल रहे। इनमें बिहार भी शामिल रहा। बिहार बोर्ड ने फरवरी 2021 में 12वीं की परीक्षाओं आयोजित करवाई थीं और अब लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। पटना से खबर है कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) अगले कुछ दिनों में अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर कक्षा 12 (कक्षा 12 वीं इंटरमीडिएट) 2021 परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्टों ने पहले दावा किया कि Bihar BSEB 12th Result 2021 का परिणाम फरवरी में घोषित किया जाएगा, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने इन सभी रिपोर्टों का खंडन कर दिया था। अब माना जा रहा है कि मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड के अधिकारियों का साफ कहना है कि इस बार पिछले साल से जल्दी परिणाम जारी कर दिया जाएगा। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स विषयों की कॉपियों को जांचने का काम जारी है।
Bihar BSEB 12th Result 2021: 24 मार्च से पहले घोषित हो सकता है परिणाम
बता दें, पिछले साल 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच परीक्षा हुई थी और 24 मार्च को परिणाम घोषित कर दिया गया था। अब अधिकारी कह रहे हैं कि रिजल्ट पिछले साल से पहले जारी कर दिया जाएगा तो छात्र-छात्राओं को उम्मीद है कि इस बार 24 मार्च से पहले रिजल्ट आ सकता है। बिहार बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना महामारी पर कुछ काबू पाया गया है और इस कारण मूल्यांकन की प्रक्रिया में तेजी आई है। परिणाम जितना जल्दी जारी होगा, छात्रों को रिचेकिंग का उतना ही जल्दी मौका मिलेगा।
Bihar BSEB 12th Result 2021: ऐसे चेक करें अपना परिणाम
बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद BSEB 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या bsebssresult.com और bihar.indiaresults.com पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम भेजा जाता है। इसके अलावा बिहार बोर्ड मेरिट लिस्ट और टॉपर्स के नाम भी प्रकाशित करता है। इस साल महामारी के बावजूद बिहार में 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। बिहार बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इस साल लगभग 13.50 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 12.05 लाख था।
Bihar BSEB 12th Result 2020: Stream wise result 2020
साल 2020 में बिहार बोर्ड 12वीं का कुल रिजल्ट 80.44% रहा था।