Bihar GDS Recruitment 2021: डाक विभाग के 1940 पदों पर भर्ती, 29 मई तक करें आवेदन
ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Fri, 28 May 2021 04:00:40 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 May 2021 04:00:40 PM (IST)

Bihar GDS Recruitment 2021: बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इंडिया पोस्ट्स ने तारीख बढ़ाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार अब 29 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारिख 26 मई थी। इस भर्ती के जरिए बिहार पोस्टल सर्कल ब्रांच पोस्टमास्टर असिस्टेंट, ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद भरे जा रहे हैं। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन
ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए। सिर्फ 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को साइकिल चलाना भी आना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर बिहार जीडीएस भर्ती 2021 के लिंक पर क्लिक करें। अब बिहार जीडीएस भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म में अपना जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद अपना आवेदन शुल्क दें और फॉर्म जमा कर दें। इसके बाद बिहार जीडीएस भर्ती 2021 आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।