Board Exams 2022 Updates: सीबीएसई टर्म 1 के रिजल्ट का छात्रों को इंतजार है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ये परिणाम मार्च में या टर्म 2 एग्जाम के बाद घोषित किए जा सकते हैं। एक बार जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे। वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन 2 मार्च से आयोजित किए जांएंगे।
इस बीच कुछ राज्यों ने पहले ही अपनी अंतिम परीक्षाएं आयोजित कर ली हैं। कई राज्य बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। महाराष्ट्र, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ उनमें से कुछ हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फिलहाल 10वीं-12वीं की अंतिम परीक्षाओं की डेट शीट जारी नहीं की है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। सीजीबीएसई क्लास 10 के एग्जाम 3 से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक होगी।
गुजरात बोर्ड परीक्षा 2022
गुजरात सेकेंडरी एंड हयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्लास 12वीं विज्ञान और जनरल स्ट्रीम के लिए एग्जाम 28 मार्च और प्रैक्टिकल 4 अप्रैल से शुरू होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 मार्च से आयोजित की जाएगी।
झारखंड बोर्ड परीक्षा 2022
24 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष करीब आठ लाख छात्र परीक्षा में बैठेंगे।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्लास 12 की परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच होंगी।