
BSEB Matric Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई है। रिजल्ट के मद्देनजर एक सप्ताह पहले शुरू हुआ उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। BSEB 18 मई के बाद रिजल्ट की तारीख घोषित करेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट अगले सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए लगातार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को देखते रहें। इसके अलावा शिक्षा व परीक्षा संबंधित अन्य वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बार रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन ही की जाएगी। इसके लिए विभाग कोई पत्रकार वार्ता नहीं करेगा।
BSEB से मिली जानकारी के मुताबिक कॉपियों के मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। इस दौरान टीचरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। ऐसे में अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि बोर्ड ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी। पर इतना तय है कि रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन ही की जाएगी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर तो देख ही सकते हैं। लेकिन इसके अलावा 10वीं कक्षा का रिजल्ट Biharboardonline.bihar.gov.in, Bsebresult.online और Biharboard.online पर भी जारी होगा।
BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले बताया था कि स्टूडेंट्स की मार्कशीट नई दिल्ली में प्रिंट की जाएंगी और इसका काम लॉकडाउन खत्म होने के बाद किया जाएगा। बोर्ड द्वारा 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की मार्कशीट सितंबर तक दे दी जाएगी। बता दें कि BSEB मार्च में ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है।
BSEB Matric Result 2020: ऐसे देखें परिणाम
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के कक्षा 10वीं के रिजल्ट को देखने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर BSEB 10th Result 2020, Bihar Board result 2020 लिंक पर क्लिक करें। यहां परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर निर्धारित पर फीड करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्प्ले होगा। यहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखकर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
BSEB Matric Result 2020: परीक्षा विवरण
बता दें कि इस साल बिहार कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएंं 17 फरवरी से 24 फरवरी आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड ने परीक्षा कॉपियां जांचने का काम स्थगित कर दिया गया था। इसे पिछले सप्ताह ही शुरू किया गया है।