bseh.org.in HBSE Haryana Board 10th Result Live: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आज हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष वी पी यादव और सचिव कृष्ण कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की। 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं। इस साल 65.43% बच्चे पास हुए हैं। 500 में से 498 नंबरों के साथ 3 स्टूडेंट्स टॉपर बने हैं। इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार हुआ है। राज्यभर में 69.81% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का रिजल्ट 61.41% रहा है।
12वीं की तरह 10वीं में भी पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट गिरा है। पिछले साल 73.18% रिजल्ट रहा था। हरियाणा बोर्ड ने इस अकादमिक वर्ष में पूरे सिलेबस के साथ एग्जाम लिया था। पिछले कुछ सालों से कोरोना के चलते 30 फीसदी कटौती सिलेबस के साथ एग्जाम हो रहे थे। छात्रों को एचबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। जो छात्र मार्क्स से असंतुष्ट हैं और उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।