भारतीय युवाओं में विशिष्ट कम्प्यूटर दक्षता के कारण भारत का महत्व पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ा है। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में भारत पूरी दुनिया में पहले क्रम पर है। देश की राष्ट्रीय आय में साल-दर-साल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और कम्प्यूटर क्षेत्र का योगदान बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि 12वीं तक गणित विषय लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आईटी और कम्प्यूटर क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से अधिक अवसर मौजूद हैं। ऐसे सभी विद्यार्थी जो कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें चाहिए कि वे गणित, विज्ञान व अंगरेजी की पढ़ाई करें और इन विषयों में दक्षता प्राप्त करें। एक नजर डालते हैं कम्प्यूटर आधारित कुछ प्रमुख करियर्स पर:
1. कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग
कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवा दो प्रकार की पढ़ाई द्वारा इस क्षेत्र में आ सकते हैं: कम्प्यूटर में तकनीकी डिग्री प्राप्त करके, या फिर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा करके। प्रोग्रामिंग में इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न भाषाओं की जानकारी वैसे तो कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने वाले हर विद्यार्थी को प्रदान की जाती है, मगर यदि आप चाहें, तो इसमें अलग से डिप्लोमा कोर्स करके विशिष्टता प्राप्त कर सकते हैं। कम्प्यूटर प्रोग्रामर को इसके अलावा घंटों कड़ी मेहनत, अच्छा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, तर्कशील सोच, सकारात्मक रुख, निरंतर पढ़ने की ललक होनी चाहिए।
कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए जॉब के अनेक अवसर हैं। कोर्स के उपरांत वे कम्प्यूटर प्रोग्रामर, कप्यूटर टीचर, लेक्चरार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि बन सकते हैं। वे अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं।
2. हार्डवेयर, रिपेयरिंग व नेटवर्किंग इंजीनियरिंग
कम्प्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। इस कारण कम्प्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग के क्षेत्र में रोजगार की असीमित संभावनाएं हैं। कम्प्यूटर के कई महत्वपूर्ण भागों को सुधारने के लिए कुशल कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरों की जरूरत हमेशा बनी रहती है। हार्डवेयर व नेटवर्किंग के साथ रिपेयरिंग भी सीखना उपयोगी है। हार्डवेयर, रिपेयरिंग व नेटवर्किंग इंजीनियरिंग क्षेत्र में रोजगार की ढेरों संभावनाएं हैं।
3. मल्टीमीडिया
मल्टीमीडिया एक बहुआयामी तकनीक है, जिसके द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट, ग्राफिक्स, एनिमेशन, कलर्स आदि को कम्प्यूटर के माध्यम से एक साथ उपयोग किया जाता है। आज एनिमेशन आधारित 'द जंगल बुक" जैसी फिल्में सुपरहिट हो रही हैं। मोबाइल गेमिंग में भी मल्टीमीडिया ने धूम मचा रखी है। इस क्षेत्र में रचनात्मक सोच रखने वाले युवाओं हेतु अवसरों की भरमार है। 10वीं के बाद मल्टीमीडिया का कोर्स किया जा सकता है।
4. कॉल सेंटर व आउटसोर्सिंग
वर्तमान समय में देश-विदेश के ग्राहकों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षित युवक-युवतियों हेतु अच्छे वेतन के साथ कस्टमर केयर कॉल सेंटर ऑपरेटर, वॉइस मेल ऑपरेटर आदि के रूप में करियर की अनेक संभावनाएं हैं।
5. स्टॉक मार्केट में कम्प्यूटर का प्रयोग
म्यूचुअल फंड्स, ट्रेड बॉण्ड्स आदि के बढ़ते विस्तार को देखते हुए कम्प्यूटर का इस क्षेत्र में प्रयोग हो रहा है। कम्प्यूटर क्षेत्र में पर्याप्त जानकारी होने से शेयर बाजार हेतु विशेष सॉफ्टवेयर निर्माण तथा शेयर दलाल या स्टॉक मार्केट ऑपरेटर के रूप में करियर बनाया जा सकता है।
6. टैक्स रिटर्न सेवा
टैक्स से संबंधित सेवाओं के लिए कम्प्यूटर का सहयोग बहुत उपयोगी हो गया है। इन सेवाओं की आवश्यकता आयकर प्रोफेशनल्स तथा आयकरदाताओं को होती है।
7. डेस्कटॉप पब्लिशिंग
डेस्कटॉप पब्लिशिंग में रोजगार की ढेरों संभावनाएं हैं। कई सर्विस सेंटर होने के बावजूद इसमें काम की बढ़ोतरी हो रही है।
8. प्रोग्राम/ पैकेज डिस्ट्रीब्यूटरशिप
आज देशी-विदेशी सॉफ्टवेयर को सरकार ने अधिकृत कर दिया है, जोकि सरकारी प्रावधान के तहत चलाया जाता है। इसकी डीलरशिप ली जा सकती है। अंगरेजी, हिंदी व अन्य भाषाओं के लिए वर्ड प्रोसेसिंग, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, फायनेंशियल अकाउंटिंग आदि इन सभी पैकेजेस के लिए देशविदेश में कई कंपनियां काम कर रही हैं, जिनकी डीलरशिप ली जा सकती है। हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के विक्रेता कम्प्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर को बेचने का व्यवसाय कर सकते हैं।
9. कम्प्यूटर कंसल्टेंसी
अगर आप नई तकनीक सीखते हैं और नवीनतम सुधारों व अनुसंधानों पर आपकी पकड़ है, तो विभिन्न जानकारियों के कम्प्यूटर पैकेजों को अपनाकर कंसल्टेंसी शुरू की जा सकती है, जिसमें विभिन्न तरह का परामर्श देकर आप धन अर्जित कर सकते हैं।
10. डाटा एंट्री सर्विस
इसके तहत सरकारी संस्था, गैर सरकारी संस्था, बैंकों, बीमा कपनियों आदि के लिए डाटा एंट्री की सेवाएं दी जा सकती हैं।
11. इलेक्ट्रॉनिक बुक-कीपिंग सर्विस
यदि आपको अकाउंट्स की अच्छी जानकारी हो और कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी हो, तो आप रेडिमेड पैकेजेस टेली तथा देशी-विदेशी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर आसानी से सीखकर मुंशी एवं मुनीम की तरह अकाउंट्स लिखने का काम कम्प्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं।
12. कम्प्यूटर पर ज्योतिष
ज्योतिषशास्त्र में पैकेज कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों द्वारा तैयार किया गया है, जिसका प्रयोग कम्प्यूटर में करने से जन्म-पत्रिका बनाने में आसानी हो गई है। यह बहुत लाभप्रद व्यवसाय है।
13. ब्रोशर्स बनाना
विभिन्न संस्थाओं व बड़ी-छोटी कंपनियों के लिए पब्लिसिटी हेतु कम्प्यूटर के माध्यम से ब्रोशर्स बनाए जाते हैं। इनकी काफी मांग रहती है।
अन्य अवसर
बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) या मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के उपरांत रोजगार की अपार संभावनाएं रहती हैं। राष्ट्रीय, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की देश-विदेश की इकाइयों में कम्प्यूटर विशेषज्ञों की मांग हमेशा रही है। स्कूल, कॉलेज में अध्यापक के रूप में भी एक सम्मानजनक करियर बनाया जा सकता है। यदि आप भारतीय सेनाओं में अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं, तो वहां भी सुनहरा अवसर है। थलसेना, वायु सेना व नौसेना में बीसीए डिग्रीधारी युवा सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाए जाते हैं। इसके अलावा भी सैकड़ों ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें कम्प्यूटर विशेषज्ञों के लिए रोजगार की अच्छी संभावनाएं हैं।
प्रमुख संस्थान
- डॉ जयंतीलाल भंडारी