एजुकेशन डेस्क, इंदौर (CBSE 10th Result 2025 date and time)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कक्षा 10वीं का परिणाम (CBSE 10th result 2025) जारी कर दिया गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस बार 93.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यहां भी छात्राओं का परिणाम बेहतर रहा है। जहां 95% छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, वहीं 92.89% छात्र पास हुए हैं। इस साल 1,99,944 यानी 8.43 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
पिछले सालों की तरह इस बार भी सीबीएसई ने कक्षा 10 के टॉपर्स की सूची (CBSE Board 10th toppers list 2025) जारी नहीं की है। इसके पीछे छात्रों पर पड़ने वाले दबाव को कम करना है।
1. CBSE मुख्य वेबसाइट: https://cbse.gov.in
2. CBSE का रिजल्ट पोर्टल: https://results.cbse.nic.in
3. डिजिलॉकर पोर्टल: https://results.digilocker.gov.in
4. UMANG ऐप: https://web.umang.gov.in
5. SMS: “CBSE10” या “CBSE12” 7738299899 पर
6. IVRS: 24300699 डायल करें (क्षेत्र STD कोड के साथ)
cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं।
अपनी कक्षा (10वीं) चुनें, स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 अंकों का पिन (स्कूल द्वारा दिया गया) दर्ज करें, फिर Next पर क्लिक करें।
अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
कंफर्म होने के बाद Go to DigiLocker account पर क्लिक करें।
यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो सीधे अपने डिजिलॉकर खाते में जाने के लिए कहा जाएगा।
यहां परिणाम देख पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।