CBSE Marksheet Alert: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने छात्रों के लिए एक अहम सेवा शुरू की है। CBSE अब अपने छात्रों के घर में उनकी मार्कशीट स्पीड करेगा। हालांकि, इसके लिए आपको पहले एक पोर्टल के जरिए आवेदन करना पड़ेगा। बोर्ड के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर कोरोनाकाल में CBSE की यह सुविधा छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है। सीबीएसई ने विभिन्न सर्टिफिकेट और डुप्लीकेट मार्कशीट जैसे काम के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इसे डैड्स Duplicate Academic Document System कहते हैं। इस पोर्टल के जरिए आप अपनी कोई भी पुरानी मार्कशीट अपने घर मंगा सकते हैं।
पहले डॉक्यूमेंट खो जाने पर होती थी परेशानी
CBSE की यह सुविधा सभी को बड़ी राहत प्रदान करेगी। इससे पहले कोई भी डॉक्यूमेंट गुमने पर आपको पुरानी स्कूल से लेकर CBSE मुख्यालय तक कई ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते थे। साथ ही इस प्रक्रिया का पैसा जमा करने के लिए भी डिमांड ड्राफ्ट जैसी सुविधा का उपयोग होता था। इसमें काफी समय और ऊर्जा बर्बाद होती थी। साथ ही आने-जाने में पैसा भी खर्च होता था। कई लोग काम जल्दी करवाने के लिए रिश्वत भी देते थे। लेकिन अब आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल गया है। अब आप एक पोर्टल के जरिए आसानी से अपनी पुरानी मार्कशीट या दूसरा दस्तावेज अपने घर मंगा सकते हैं।
जानिए कहां करना है आवेदन
CBSE ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों और छात्रों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग ने डुप्लीकेट अकादमिक दस्तावेज प्रणाली शुरू की है। इसके जरिए छात्र डुप्लीकेट मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को CBSE की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा और प्रक्रिया और विकल्पों के लिए https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx लिंक पर आवेदन करना होगा। इससे छात्रों और अभिभावकों के आवागमन का खर्च बचेगा और समय की बर्बादी कम होगी।
स्पीड पोस्ट के जरिए घर आएगा डॉक्यूमेंट
CBSE ने बताया है कि क्षेत्रीय कार्यालय आवेदन प्राप्त होने के बाद शैक्षणिक दस्तावेजों को प्रिंट करेंगे और उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को भेजेंगे। एक ट्रैकिंग सिस्टम छात्रों को आवेदन की स्थिति का पता लगाने और विवरण भेजने में मदद करेगा। यह पोर्टल छात्रों को डिजिटल कॉपी के साथ-साथ अकादमिक दस्तावेज की एक प्रिंटेड कॉपी चुनने का भी विकल्प देगा। आवेदन करने के बाद छात्र अपने दस्तावेज की सटीक स्थिति का भी पता लगा सकेंगे और यह भी जान सकेंगे कि उनका दस्तावेज कब तक उनके पास पहुंचेगा। यह सुविधा फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग में सभी साइटों पर मिलती है।