नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल (College Admission 2025): मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में पंजीयन 15 से 30 मई तक चलेगा।
विभाग के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले दो चरणों के बाद तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग की जाएगी। इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। गुरुवार से पंजीयन शुरू हो गए हैं, जबकि शुक्रवार से दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रवेश प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन निजी कॉलेजों की मान्यता अब तक जारी नहीं होने से सीटों को लेकर असमंजस बना हुआ है। प्रदेश के 1300 से अधिक कॉलेजों में लगभग 10 लाख सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने ई-प्रवेश प्रणाली के लिए ब्रोशर का विमोचन किया। विभाग ने सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की है।
यहां भी क्लिक करें - निजी स्कूलों की मनमानी: बुक्स, यूनिफॉर्म सब महंगे, माता-पिता हो रहे परेशान
एनसीटीई के कोर्स बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड, बीएडएमएड, आइटीईपी, बीएलएड, अंशकालीन बीएड और राज्य शिक्षा केंद्र के बीएड में प्रवेश के लिए पहले चरण के पंजीयन 15 से 30 मई तक होंगे। दूसरे चरण के लिए 7 जून और तीसरे चरण के लिए 20 जून से पंजीयन किए जाएंगे।
प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल (https://hed.mponline.gov.in) पर पंजीयन करना होगा। वहीं, दस्तावेज़ों का सत्यापन ऑनलाइन या नजदीकी हेल्प सेंटर पर किया जाएगा।
यहां भी क्लिक करें - निजी स्कूलों की मनमानी: बुक्स, यूनिफॉर्म सब महंगे, माता-पिता हो रहे परेशान