CSBC Bihar Police Constable 2020: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें कि ये परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
CSBC ने पहले घोषणा की थी कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 फरवरी को जारी होंगे, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले यानि 19 फरवरी को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए। बता दें 8 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से अपने डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वो 4 मार्च और 5 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक CBSC सिपाही भर्ती बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के पास) पटना स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
पहले हुई थी स्थगित
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल (सिपाही) के 11880 पद भरे जाएंगे। बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए CBSC ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी। 12 जनवरी को दो शिफ्ट में परीक्षा हुई थी। हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अचानक स्थगित कर दी गई थी। अब यही परीक्षा 8 मार्च 2020 को आयोजित हो रही है। इसमें 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। 8 मार्च को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड पर बोल्ड अक्षरों में NEW छपा होगा।
परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी
CSBC ने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्रों की सूची भी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी की है। 8 मार्च को होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को आवेदक अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकेंगे। हर रोल नंबर के आगे उसका एग्जाम सेंटर दिया गया है। पहली और दूसरी शिफ्ट की अलग-अलग सेंटर लिस्ट जारी की गई है।
बहरहाल 12 जनवरी को हुई परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश को लेकर तोड़फोड़ की गई थी, इससे कई सेंटर्स पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लिहाजा इस बार बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है ताकि अव्यवस्था से बचा जाए।