जल्द आएंगे CBSE Board Exams के Results, शिक्षा मंत्री ने कहा पूरी होनेवाली है मूल्यांकन की प्रक्रिया
CBSE 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द ही आनेवाले हैं। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक की डेडलाइन दे रखी है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 27 Jul 2021 05:26:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Jul 2021 05:26:11 PM (IST)

CBSE Board Exam Results 2021: सीबीएसई परीक्षा के रिजल्ट इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके रिजल्ट का जल्द ही ऐलान होनेवाला है। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इस संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होगा क्योंकि रिजल्ट की प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। सीबीएसई की ओर से अभी नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वैसे सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन दी है।
उधर शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि आप अपना रिजल्ट सिर्फ ऑफिशियल साइट्स के नोटिफिकेशन पर जाकर ही चेक करें। आपको बता दें कि रिजल्ट घोषित होने पर छात्र क्लास 10th और 12th के नतीजे cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट के लिए DigiLocker, IVRS, SMS and UMANG app की मदद भी ली जा सकती है।
बता दें कि इस बार CBSE के 10th और 12th क्लास का रिजल्ट सालभर में स्कूल की ओर से आयोजित की गई परीक्षाओं में मिले अंकों के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। कुल 100 नंबर में से 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट और 80 नंबर स्कूल के एकेडमिक सेशन में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस के आधार पर दिए गए हैं।