'इनवर्टर मैन ऑफ इंडिया' के नाम से प्रसिद्ध सु-कैम पावर सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ कुंवर सचदेव ने कभी नहीं सोचा था कि अपने समर्पण, परिश्रम और काम के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा देगी। कुंवर सचदेव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स और लॉ की डिग्री ली है और बिना किसी टेक्निकल बैकग्राउंड के उन्होंने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में मास्टर किया है। आइए जानते हैं कैसे कुंवर सचदेव ने एक आम इंसान से एक सफल एंटरप्रेन्योर तक का सफर तय किया।
कैसे आया आइडिया?
जब कुंवर 15 साल के थे, तो वे अपने बड़े भाई के साथ साइकिल पर पंखे बेचने का काम करते थे। उसके बाद उन्होंने केबल टीवी बिजनेस में अपना हाथ आजमाया और उसमें उन्हें मुनाफा भी हुआ। कुंवर के घर में इनवर्टर था, जो अक्सर खराब रहता था और आए दिन उसे कोई-न-कोई ठीक करने आता था। इसके बाद कुंवर ने ठान लिया कि वही उस इनवर्टर को ठीक करेंगे। शुरूआती कुछ कोशिशों में वे कामयाब नहीं हुए लेकिन आखिरकार 1999 में उन्होंने भारत के पहले 'मॉसफेट बेस्ड' इनवर्टर का आविष्कार किया।
क्या थीं चुनौतियां?
एक बड़ा एंटरप्रेन्योर बनने की यात्रा उनके लिए काफी चुनौती भरी रही लेकिन वे अपने काम को लेकर इतने फोकस्ड थे कि उन्होंने इन चुनौतियों को अपने करियर का बैरियर नहीं बनने दिया। कुंवर बताते हैं, 'जब हमने सु-कैम इनवर्टर्स की शुरूआत की तो हमारे लिए मैनपावर तथा टेक्नोलॉजी एक बड़ा चैलेंज था। मगर मैं एक- एक करके इन समस्याओं को हल करता गया। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं इन चुनौतियों से पार नहीं पा सकता। ना ही मैं इनसे कभी डरा। मुझे लगता है चुनौतियां हमें आगे बढ़ने का मोटिवेशन देते हैं।'
कुंवर आगे बताते हैं, 'अगर बात टेक्नोलॉजी की की जाए, तो इसमें आए दिन कुछ-न-कुछ नया होता रहता है। ऐसे में टेक्नोलॉजी को लेकर हमें भी काफी रिसर्च करना पड़ता ताकि हम अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे बने रहें।"
प्रशंसा और आलोचना
कुंवर का कहना है, 'हम जब भी कोई काम करते हैं, तो उसके लिए या तो हमें प्रशंसा मिलती है या फिर आलोचना। अगर उस काम के लिए हमें प्रशंसा मिलती है, तो हम उसे आगे भी बेहतर करने की कोशिश करते हैं और अगर हमारी आलोचना की जाती है, तो भी हमें उसे बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। दोनों ही चीजों में फायदा हमारा ही होगा।"
इन बातों का रखें ध्यान
जो युवा एंटरप्रेन्योर्स टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं, उन्हें कुंवर सचदेव यह सलाह देते हैं:
पांच मंत्र:
कुंवर सचदेव यहां शेयर कर रहे हैं अपनी सफलता के पांच मंत्र: