ESIC Recruitment 2022: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने फैकल्टी के पद पर भर्ती करने की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत 169 पद पर भर्ती की जाने वाली है। जिसके लिए उम्मीदवार 8 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.esic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। ईएसआईसी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के फैकल्टी पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर दें।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत फैकल्टी के 169 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/एमडी/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। निगम के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के वाले उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 67 हजार 700 से लेकर 2 लाख 78 हजार 595 रुपये प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की 45 से 69 साल के मध्य होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक साइट www.esic.in पर जाकर 08 सितंबर तक आवेदन करना होगा। इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।