HBSE 10th Result 2020: कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कई शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई, जबकि कई बोर्ड के रिजल्ट अटक गए हैं। ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि 10वीं के छात्रों की कॉपियां जांचने का काम शिक्षकों ने घर से किया।
बता दें कि बोर्ड के निर्देश पर शिक्षकों ने कॉपियां जांचकर पिछले महीने ही मूल्यांकन केंद्र में जमा करा दी थी। इसके बाद बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुट गया और अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। हालांकि हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार हरियाण विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहें।
HBSE 10th Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। यहां होम पेज पर 10वीं कक्षा के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और अपनी स्ट्रीम की जानकारी देना होगी। ये सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। परीक्षार्थी यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते हरियाणा में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। निर्देश के तहत सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी स्कूल 14 अप्रैल तक बंद हैं। HBSE ने बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 19 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका। बता दें कि पिछले साल हरियाणा बोर्ड नेे 10वीं का रिजल्ट मई महीने में ही जारी किया था।