नौकरी करने के विपरीत, खुद का बिजनेस करने की बात ही अलग है। आजकल अनेक युवा जॉब के बजाए बिजनेस को ही अधिक पसंद कर रहे हैं। यदि आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो जागरूकता, लगन और दूरदर्शिता से आप इसे बहुत आगे तक ले जा सकते हैं। हां, बिजनेस शुरू करने से पहले यह जरूर देख लें कि आपकी तैयारी पूरी है और आपको आगे चलकर इसे चलाने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
इस बात के लिए तैयार रहें कि स्मॉल बिजनेस ओनर बनने के लिए आपकी राह में तमाम रुकावटें आएंगी। इनमें से कुछ रुकावटें जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार करते वक्त आएंगी जैसे, विभिन्न परमिट्स, टैक्सेस, फीस, कांट्रेक्ट्स, शेयर्स, पार्टनरशिप्स आदि। इन रुकावटों को दूर करने के लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करें। किसी ऐसे व्यक्ति को बिजनेस प्लान में सहयोग के लिए चुनें, जो आपके बिजनेस की अच्छी तरह समझ रखता हो। इसके विपरीत अगर जाने-अनजाने आपने किसी अनुभवहीन व्यक्ति से सलाह मांगी, तो हो सकता है कि आपका फायदा न होकर नुकसान हो जाए। ध्यान रहे, बिजनेस का उसूल है 'नो पेन, नो गेन'। यानी यदि कुछ पाना है, तो कुछ कष्ट भी सहने होंगे। अगर आप बिजनेस अच्छे से खड़ा करना चाहते हैं, तो कुछ मत देखिए, बस पूरे आत्मविश्वास से बिजनेस को शुरू करने के लिए तैयार रहिए। इन बातों का खास ध्यान रखें।
ऑनलाइन मार्केटिंग
अगर आप ऑनलाइन सेलिंग कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स को बिजनेस को आगे बढ़ाने का माध्यम बनाइए। एक वेबसाइट बनाइए। चूंकि यह आपका स्टोर फ्रंट है, इसलिए आप इसमें कुछ भी ऐसा करें, जिससे लोग आपकी वेबसाइट को विजिट करें। वेबसाइट बनाते समय एक बात का खयाल रखें कि वह सरल-सहज और स्पष्ट हो। एक ऐसी सिंपल डिजाइन होनी चाहिए जो यह स्पष्ट कर दे कि आप क्या करते हैं और आप किन प्रॉडक्ट्स में डील करते हैं। वेबसाइट बनाते समय एक बात और ध्यान में रखें कि आपका बिजनेस ग्राहकों के लिए कैसे श्रेष्ठ साबित हो सकता है। इन बातों को वेबसाइट पर जरूर लिखें, ताकि आपकी वेबसाइट तक पहुंचने वाला ग्राहक आपके बिजनेस के बारे में आसानी से समझ सके।
पब्लिसिटी का सवाल
कोई भी बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है कि आपको अपने प्रोडक्ट्स पर विश्वास है या नहीं। कहने का मतलब, आपको पता होना चाहिए कि जो प्रोडक्ट्स आप बेचने जा रहे हैं, उनकी क्या क्वॉलिटी है और उनसे आप कितने संतुष्ट हैं। यदि आप संतुष्ट हैं तो कस्टमर को आप पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रोडक्ट बेच पाएंगे, पर अगर आपको शक होगा तो न तो आप सेल्स टीम को और न ही कस्टमर को इसे खरीदने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। प्रॉडक्ट्स को बेचने के लिए आपको उनकी मार्केटिंग भी अच्छे से करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रॉडक्ट्स के बारे में जान सकें।
अकाउंटेंट रखें
बिजनेस में अकाउंटेंट का होना बहुत जरूरी होता है, जो आपके वित्तीय मसलों का पूरा रिकॉर्ड रखता है, लेकिन यदि आप खुद ही अपने अकाउंट्स को मैनेज करना चाहते हैं तो पहले टैक्स से संबंधित जानकारियां जरूर एकत्रित कर लें। अक्सर बिजनेस की बारीकियों से हम अनजान रहते हैं, लेकिन सफलता के लिए जरूरी है कि इन बारीकियों का आप पहले ही अध्ययन कर लें। सोशल मीडिया से बढ़ें आगे सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, गूगल प्लस, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि के माध्यम से आप न केवल अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन कर सकते हैं, बल्कि अपने टारगेट कस्टमर तक भी पहुंच सकते है अकेले या पार्टनरशिप में?
यह आपको तय करना है कि आपको किस प्रकार की कंपनी बनानी है। यह तय करते वक्त आपको टैक्स और इन्वेस्टर्स का भी ध्यान रखना होगा। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके वित्तपोषण का स्रोत क्या है। आपके बिजनेस का अस्तित्व तीन प्रकार का हो सकता है:-
- सोल प्रोप्राइटर, मतलब आप अकेले बिजनेस के मालिक हैं और खुद ही बिजनेस चलाते हैं।
- जनरल पार्टनरशिप, यानी आप बिजनेस को एक या अधिक पार्टनर के साथ मिलकर चलाते हैं।
- लिमिटेड पार्टनरशिप, यानी ऐसी पार्टनरशिप जिसमें एक पार्टनर दूसरे की लापरवाही के लिए जिम्मेदार नहीं होता, जबकि जनरल पार्टनरशिप में सभी पार्टनर बराबर रूप से जिम्मेदार होते हैं।
प्रोफेशनल डिजाइनर की सेवा लें
वेबसाइट बनवाते समय प्रोफेशनल डिजाइनर्स की ही मदद लें और यह देख लें कि आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिख रही है या नहीं। डिजाइनर्स वेबसाइट बनाने का पैसा भले ही ज्यादा ले लें, लेकिन वह वेबसाइट विश्वसनीय होनी चाहिए। साथ ही यह आसानी से काम करने वाली होनी चाहिए। वेबसाइट जितनी सरल होगी, कस्टमर्स उतना ही ज्यादा आकर्षित होंगे। कहने का मतलब कि जब आपकी साइट पर कस्टमर्स आएं, तो वे भटक न जाएं। उन्हें उनके मतलब की जानकारी तुरंत और आसानी से दिख जाए।