एजुकेशन डेस्क, मुंबई (Maharashtra Hsc Result 2025)। महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 5 मई 2025 को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। 91.88% रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
वहीं, कुल 36,133 छात्रों ने प्राइवेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 35,697 परीक्षा में शामिल हुए थे और 29,892 उत्तीर्ण हुए। इस तरह प्राइवेट परीक्षा देने वालों का पास परसेंटेज 83.73 रहा। बोर्ड के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लिंक भी एक्टिव हो गया, जहां से स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। MSBSHSE बोर्ड ने 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं।
स्टूडेंट्स से अपील है कि वे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपना परिणाम चेक (Maharashtra Board Result 2025 Kaise Check Karen) करें। स्टूडेंट्स लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और मां का नाम दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
HSC कक्षा 12 की मार्कशीट में छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक होंगे। इन वेबसाइटों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई मार्कशीट अंतिम होगी। स्टूडेंट्स अपने स्कूल से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर स्लो हो सकता है। ऐसे में छात्रों के पास मोबाइल से परिणाम जांचने का विकल्प भी होगा। छात्र एमएमएस के जरिए भी परिमाण पता कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन या इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।
अपने मोबाइल के एमएमएस बॉक्स पर जाएं। यहां टाइप करें- MAHHSCSeat Number — उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपकी सीट संख्या 054678 है, तो संदेश इस तरह लिखें- MAHHSC054678
इसे 57766 पर भेजें। आपको अपने परिणाम के बारे में जानकारी के साथ एसएमएस वापस मिलेगा।