डिजिटल डेस्क, इंदौर। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब इसे आसानी से इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं। यह मेरिट लिस्ट चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे अभ्यर्थियों को उनकी सफलता के बारे में जानकारी मिलेगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। नीचे दिए गए तरीके से PDF डाउनलोड करें।
झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव हैं। यहां आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में यहां रिजल्ट के परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे।
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों को इसे देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर "Candidate's Corner" में "ऑनलाइन इंगेजमेंट" पर क्लिक करें। फिर अपने राज्य को चुनकर मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें। इससे एक PDF फाइल ओपन होगी, जिसमें उम्मीदवार अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। जल्द ही परिणाम जानें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें।
इंडिया पोस्ट 3rd मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है वह अगले चरण की तैयारी शुरू कर दें। उनको अगले चरण में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस चरण की पूरी जानकारी अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर बताए गए पते पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंच जाएं। इस भर्ती के जरिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 44228 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।