LIC AE AAO Prelims 2021: एलआईसी ने AE और AAO प्रीलिम्स परीक्षा तिथि की घोषित, ऐसे करें चेक
LIC AE AAO Prelims 2021: बीमा कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Fri, 06 Aug 2021 09:22:47 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Aug 2021 09:22:47 PM (IST)

LIC AE AAO Prelims 2021: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने एई और एएओ पद के लिए आयोजित प्रीलिम्स 2021 एग्जाम की तिथि जारी कर दी है। असिस्टेंट इंजीनियर (Assitant Engineer) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Assistant Administrative Officer) पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बीमा कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
इससे पहले आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एग्जाम 4 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के कारण परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह एग्जाम अगस्त 2021 में आयोजित होगी। एई और एफओ पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एलआईसी एग्जाम शुरू होने से 15 दिनों के अंदर जारी करेगा। कहा जा रहा कि हॉल टिकट अगले हफ्ते जारी हो सकता है।
बता दें परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित होगी। एग्जाम की अवधि 1 घंटे की होगी। उम्मीदवारों को 100 प्रश्न हल करने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 218 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते थे।