Declared Maharashtra 10th SSC Result 2021: महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार रिकॉर्ड 99.95% स्टूडेंट्स पास हुए है। 957 छात्रों को 100 में 100 अंक मिले हैं। छात्र 1 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख पा रहे हैं। विद्यार्थी sscresult.mkcl.org पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां 10वीं का रिजल्ट 9वीं और 10वीं के इंटरनेल के नंबरों के आधार पर बनाया जा रहा है।
संभागीय बोर्ड के अनुसार, कोंकण संभाग में सर्वाधिक 100 प्रतिशत तथा नागपुर संभाग में 99.55 प्रतिशत रिजल्ट रहा। पिछले साल भी कोंकण ने एरिया क्लियरिंग परीक्षा में 98.77 प्रतिशत छात्रों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत प्राप्त किया था। क्षेत्र ने खुद को पीछे छोड़ दिया है। यह पिछले सात वर्षों में सबसे अच्छा परिणाम है।
पिछले साल 29 जुलाई के दिन महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस दौरान 95.30 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इससे पहले महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 24 जून को एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कॉलेज कोर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन को लेकर जानकारी साझा की थी।
10वीं के छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले राज्य के शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर जाकर Maharashtra Class 10 results 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां अपनी जानकारी भरें और लॉगइन करें।
4. अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें। यह आगे काम आ सकता है।
24 जून को दी थी जानकारी
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक ट्वीट में कहा था कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक और परीक्षा केंद्रों की सूची एसएससी बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद उपलब्ध होगी। इसी ट्वीट में उन्होंने कहा था कि 10वीं के परिणाम 15 जुलाई के आसपास जारी होंगे।
While the online link to apply for this entrance test & the list of exam centres will be available post the declaration of SSC board results around July 15, the details about the likely timing & the exam format are being shared to help aspirants prepare better for the test.
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) June 24, 2021
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए मिलेगा एडमिशन
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया था कि कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा। उन्होंने ट्वीट में लिखा था "राज्य बोर्ड के पात्र सभी छात्रों को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी, क्योंकि वे पहले ही रद्द एसएससी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर चुके हैं। हालांकि, अन्य बोर्ड के छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।"