
MP Board 10th Exam Result 2021: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं बोर्ड रिजल्ट आज (बुधवार) जारी हो गया है। इस साल परिमाण 100 प्रतिशत हैं। किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है। प्रथम श्रेणी में 3 लाख 56 हजार स्टू़डेंट्स रहे। सेंकड डिवीजन में 3 लाख 97 हजार विद्यार्थी रहे और तृतीया श्रेणी में एक लाख से अधिक छात्र रहे। रिजस्ट को एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है।
कोविड महामारी के कारण इस बार भी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं रद्द होने के बाद दसवीं का रिजल्ट छमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। इस बार प्रावीण्य सूची जारी नहीं की गई हैं, इस साल दसवीं में साढ़े दस लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
अगर स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो उनके लिए एक से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें वे शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को एक से दस अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। मंडल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in और www.jagranjosh.com पर देख सकते हैं।
मोबाइल एप से परिणाम प्राप्त करने के लिए
गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE Mobile App या MP Mobile App Download करें। एप को ओपन करें या Know Your Result का चयन करें। अब अपना रोल नंबर या आवेदन क्रमांक डालकर सबमिट करें। रिजल्ट सामने आ जाएगा।