नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल (माशिम) 10 वीं और 12वीं की पहली बार द्वितीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस कारण पहली बार है, जब परीक्षा परिणाम के बाद विद्यार्थी पुनर्गणना करवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस साल करीब 35 हजार विद्यार्थियों ने ही पुनर्गणना के लिए आवेदन किया है। इस बार उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए भी कम आवेदन ही आए हैं।
बता दें कि पिछले साल पुनर्गणना के लिए आवेदन की संख्या 66 हजार थी। इस बार उत्तरपुस्तिका देखने के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। वहीं, मंडल ने द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख 8 जून तक बढ़ा दी है, ताकि जो विद्यार्थी पुनर्गणना के बाद भी अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। बता दें कि अब तक साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
इस बार 12वीं के लिए 28 हजार और 10वीं के लिए सात हजार आवेदन पुनर्गणना के लिए आए हैं। इसमें से 300 विद्यार्थियों के अंक बढ़े हैं। वहीं उत्तर पुस्तिका की फोटोकापी के लिए 10वीं में 2 हजार और 12वीं में 8 हजार आवेदन हुए हैं। पिछले साल ही 12वीं में करीब 47 हजार और 10वीं में करीब 19 हजार आवेदन हुए थे।
यह भी पढ़ें:MP News: अवैध खदानों पर अब सैटेलाइट से रखी जाएगी नजर, अधिकारी मोबाइल से करेंगे वेरिफाई
शिक्षा मंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 10वीं की दूसरी परीक्षा 17 जून से 26 जून तक एवं 12वीं की 17 जून से 05 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। बता दें कि अब तक साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों ने द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसके लिए प्रदेश भर में 1400 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं राजधानी में 50 केंद्र बनाए गए हैं।
दूसरी बार परीक्षा करवाने को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल के सचिव के डी त्रिपाठी ने वताया कि, इस बार फेल परीक्षार्थियों, उम्मीद से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों या श्रेणी में सुधार चाहने वाले परीक्षार्थियों के लिए दूसरी परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्र भी एक या एक से अधिक विषयों में द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि मप्र बोर्ड की दूसरी परीक्षा से पहले पुनर्गणना के परिणाम जारी कर दिए गए, ताकि जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं, वे इसमें शामिल हो सकेंगे।