MP CBSE 10th Toppers : इंदौर में हनी भंडारी और भोपाल में अंजलि जैन ने किया टॉप
MP CBSE 10th Toppers : सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 16 Jul 2020 07:50:46 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jul 2020 07:55:51 AM (IST)

MP CBSE 10th Toppers : सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणामों में इंदौर की हनी भंडारी और भोपाल से अंजलि जैन ने टॉप किया है। मध्य प्रदेश के कुछ सीबीएसई स्कूल भोपाल तो कुछ अजमेर रीजन से जुड़े हुए हैं। भोपाल रीजन का रिजल्ट 92.86 प्रतिशत रहा और अजमेर रीजन का रिजल्ट 96.93 प्रतिशत रहा है। इंदौर शहर से हनी भंडारी और सानिध्य बाहेती को सबसे ज्यादा 97.8 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। इसके बाद हिमांशी संजय पकाले को 97.6 फीसद, सौम्या अग्रवाल को 97.4 और रूद्राक्ष खंडेलवाल को 97.2 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। पास होने वाले विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले ज्यादा रही। इस बार विषयों के अंक की गणना को लेकर कई स्कूलों में गफलत की स्थिति बनी। शहर के दो स्कूलों में परिणाम को लेकर गफलत रही। बाद में दोनों ने सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताए गए नियम के अनुसार अपने स्कूल के टॉपर्स के नाम में बदलाव किया।
भोपाल डिवीजन का परिणाम 92.86 फीसद रहा
भोपाल में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा रहा है। सेंट जोसफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स स्कूल की छात्रा अंजलि जैन ने 99.2 अंक हासिल कर शहर में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर देहली पब्लिक स्कूल कॉलेज की छात्रा कुहू कोठारी आईं। उन्होंने परीक्षा में 98.20 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()