MP Metro Recruitment: एमपी मेट्रो में ग्रेजुएट्स और 12वीं पास के लिए कई पदों पर वैकेंसी, 1 लाख रुपये तक मिलेगी सैलेरी
MP Metro Recruitment: मध्य प्रदेश मेट्रो में 88 अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगी।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 11:53:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Aug 2023 02:59:10 PM (IST)
मध्य प्रदेश मेंट्रो में 88 पदों पर निकली वैकेंसीHighLights
- मप्र मेट्रो में 88 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है
- भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
- आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी
MP Metro Recruitment भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्र्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों शहरों में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसी बीच मध्य मेट्रो रेल कारपोरेशन ने 88 अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रकिया भी शुुरू कर दी गई है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगी।
इन पदों पर निकाली वैकेंसी
सुपरवाइजर (आपरेश्न)- 26 पद
- सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से कोई एक
- इंजिनीयरिंग में स्नातक या डिप्लोमा
- बीएससी आनर्स (फिजिक्स/केमेस्ट्री/ मैथ्स)
- बीएससी (फिजिक्स/केमेस्ट्री/ मैथ्स)
सुपरवाइजर (सिगनलिंग एंड टेलीकाम)- 07 पद
- सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से एक में 3साल का इंजीनियर डिप्लोमा
- इलेक्ट्रीकल
- इलेक्ट्रानिक्स
- मैकेनिकल
मैंटेनर- 10 पद
- सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
- शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और इनमें से कोई एक में आईटीआई
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रानिक्स मशीन
- फिटर
सुपरवाइजर (Evaluation and Management) - 08 पद
- सैलेरी 33 हजार से 1 लाख रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से एक में 3 साल का इंजीनियर डिप्लोमा
- इलेक्ट्रीकल
- इलेक्ट्रानिक्स
- मैकेनिकल
मैंटेनर Evaluation and Management - 09 पद
- सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
- शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और इनमें से कोई एक में आईटीआई
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रानिक्स मशीन
सुपरवाइजर (ट्रेक) - 02 पद
- सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
मैंटेनर (ट्रेक) - 15 पद
- सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
- शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और आईटीआई
सुपरवाइजर (वर्क्स) - 02 पद
- सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
मैंटेनर (वर्क्स) - 03 पद
- सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
- शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और आईटीआई
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)- 02 पद
- सैलेरी- 25 हजार से 80 हजार रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- इंजीनियरिंग में डिग्री
एचआर (असिस्टेंट ह्यूमन रिसाेर्स)- 02 पद
- सैलेरी- 25 से 80 हजार रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
अकाउंट (असिस्टेंट फाईनेंस) - 02 पद
- सैलेरी - 25 से 80 हजार रुपये
- शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकाम
आवेदन के लिए शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 590 रुपये देना होंगे, जबकि SC, ST और EWS वर्ग के आवेदकों को 295 रुपये देना होंगे।
इन सभी पदों पर कांट्रेट बेसिस पर भर्ती की जाएगी। साथ ही भर्ती के दौरान निर्धारित आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
कैसी होगी भर्ती प्रकिया?
इन पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश भाषा में होगा
न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स
- जनरल - 40 प्रतिशत
- OBC (NCL), SC, EWS- 30 प्रतिशत
- ST- 25 प्रतिशत
आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करें
www.mpmetrorail.com/