MPSOS 10th, 12th Result 2023: एमपी ओपन स्कूल जून सेशन के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
MPSOS 10th, 12th Result 2023: मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने जून सत्र के लिए ओपन स्कूल रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 04 Aug 2023 01:27:52 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Aug 2023 01:27:52 PM (IST)
MPSOS 10th, 12th Result 2023MPSOS 10th, 12th Result 2023: मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने जून सत्र के लिए ओपन स्कूल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस सत्र के लिए कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर या ओएस रोल नंबर सबमिट कपना होगा।
MPSOS 10th, 12th Result 2023: 10वीं-12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर ओपन स्कूल परीक्षा जून 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें क्लास, रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब एमपीएसओएस रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
MPSOS 10th, 12th Result 2023: परीक्षा परिणाम में ये जानकारी होगी
एमपीएसओएस ओपन स्कूल रिजल्ट 2023 में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, माता-पिता का नाम, प्राप्त कुल अंक, विषय-वार अंक और योग्यता स्थिति की जानकारी होगी। बता दें कि परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी। सभी सब्जेक्ट में 100 अंकों के लिए प्रश्न पूछे गए थे। वहीं, हाल ही में एमपी ओपन स्कूल ने रुक जाना नहीं, आ लौट चले योजना और CBSE ऑन डिमांड परीक्षाओं के क्लास 10-12 के रिजल्ट घोषित किए। साथ ही एमपी बोर्ड ने वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है।