NEET 2020 Registration Date: NEET 2020 के लिए अब 6 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
NEET 2020 Registration Date: NTA ने छूटे अभ्यर्थियों को दिया एक और मौका
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 02 Jan 2020 11:09:59 AM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Jan 2020 02:23:21 PM (IST)

NEET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 6 जनवरी (रात 11ः50 बजे तक) कर दी गई है। वेबसाइट में ओवरलोडिंग संबंधी परेशानी के कारण बड़ी संख्या में छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे। इसे देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाई गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 (रात 11ः50 बजे तक) थी। बड़ी संख्या में आवेदनकर्ताओं ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से वेबसाइट की परेशानी के कारण आवेदन न कर पाने की शिकायत की थी।
अधिकारियों के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने दोबारा मौका दिए जाने की भी मांग की थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-यूजी (NEET-UG) के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है, लेकिन ऑनलाइन आवेदनों को दुरुस्त करने की अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसका मतलब है कि अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन को 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 (रात 11ः50 बजे) तक दुरुस्त कर सकेंगे। कश्मीर घाटी, लेह और कारगिल के अभ्यर्थी NTA की तरफ से तय नोडल केंद्रों पर अपना आवेदन ऑफलाइन जमा करा सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA की वेबसाइट https://nta.ac.in की मदद ले सकते हैं। आवेदन और फीस से संबंधित जानकारी के लिए आवेदक NTA की हेल्पडेस्क (0120-6895200) की भी मदद ले सकते हैं।
देश भर में NEET 2020 पेन और पेपर-आधारित मोड (ऑफलाइन मोड) में 3 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी। NEET 2020 एडमिट कार्ड 27 मार्च से उपलब्ध होंगे जबकि नीट 2020 परिणाम, 4 जून को घोषित किया जाएगा।