Indian Railways Recruitment 2021 दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर 3000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती हो रही है और इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू हो चुकी है। 10वीं पास और ITI अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून, 2021 है। मिली जानकारी के मुताबिक 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा रही है और अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।
आवेदक इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 2 जून, 2021
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 30 जून, 2021
ये है आयु सीमा
दक्षिण रेलवे द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कुल 3378 पदों में कैरिज वर्कस में 936, गोल्डनरॉक वर्कशॉप में 756 पोस्ट, सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप के 1686 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही आवेदन करने वाले आवेदकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उनकी आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रेंटिस के पदों पर अप्लाई करने वाले आवेदकों को 10वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
100 लगेगी आवेदन की फीस
रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर Online आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस जमा करना होगा। वहीं SC, ST/ पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड शुल्क देना होगा।