RBSE 12th Result 2023: राजस्थान कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित, प्रतिशत 92.35%
RBSE 12th Result 2023: आर्ट्स स्ट्रीम में 7,19,838 अभ्यर्थी और सीनियर परीक्षा में 56,014 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 25 May 2023 06:03:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 May 2023 06:08:35 PM (IST)

RBSE 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर ने आरबीएसई कक्षा 12 वीं कला स्ट्रीम का परिणाम 2023 आज दोपहर 3:15 बजे जारी कर दिया है। जो छात्र अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in से अपने स्कोर डाउनलोड कर सकेंगे। इस वर्ष कक्षा 12 कला स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35% दर्ज किया गया है। आर्ट्स स्ट्रीम में 7,19,838 अभ्यर्थी और सीनियर परीक्षा में 56,014 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
रिजल्ट जयपुर स्थित शिक्षा परिसर से जारी किया गया। RBSE ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 कला स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए, और 92.35% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हालांकि, आर्ट्स स्ट्रीम में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत गिर गया है। पिछले साल 96.33% छात्रों ने परीक्षा पास की थी, जबकि 202 में 99.19% ने पास किया था।
RBSE 12 वीं का रिजल्ट 2023: आर्ट्स पास प्रतिशत
आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई है। इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले 92.35 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यह 2022 से एक गिरावट है जब 96.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।