एजेंसी, नई दिल्ली (Haryana Police Constable Recruitment 2024)। पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5 हजार 600 पदों पर भर्तियां निकली है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के माध्यम से यह भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर लिया है।
कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक 10 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 24 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए आवेदकाें HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
हरियाणा पुलिस में कुल 5 हजार 600 पदों पर भर्ती होना है। इसमें 4000 पुलिस कॉन्स्टेबल और 600 महिला कांस्टेबल को भर्ती किया जाएगा। जबकि, इंडियन रिजर्व बटालियन में एक हजार पदों पर भर्ती होगी
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा दसवीं में उसने हिंदी अथवा संस्कृत में से कोई एक विषय जरूर पढ़ा हो। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है।
कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी को क्वालिफाइंग टेस्ट (CET) पास करना हाेगा। इसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), नॉलेज टेस्ट से होकर गुजरना होगा। इन सभी टेस्ट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...