SBI Clerk Prelims Result 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। SBI ने Clerk Prelims परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक ने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया है। साथ ही नतीजे देखने के लिंक को भी एक्टिव कर दिया है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार स्कोरकोर्ड और कटऑफ भी देख सकते हैं। 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रीलिम्य परीक्षा दी थीं।
बता दें जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2022 नवंबर में आयोजित किया गया था। क्लर्क के 5008 पदों और 478 बैकलॉग पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
SBI Clerk Prelims Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर www.sbi.co.in/web/careers जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद रिजल्ट पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और करंट ओपनिंग पर जाएं।
स्टेप 3- अब एसबीआई जूनियर एसोसिएट क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब SBI Clerk परिणाम लॉगिन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5- अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 6- इसके बाद रिजल्ट प्रदर्शित होगा, परिणाम डाउनलोड करें।
Posted By: Kushagra Valuskar