SBI Vacancy 2021: स्टेट बैंक में बंपर वैकेंसी, PO के 2056 पदों के लिए भरें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
सरकारी नौकरी को इच्छुक युवाओं के लिए SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2056 पदों पर आवेदन मंगाये हैं।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 05 Oct 2021 04:01:08 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Oct 2021 10:49:28 PM (IST)

SBI PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़े पैमाने पर भर्तियां होनेवाली है। बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ के पद के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है, जिसमें कुल 2056 पदों के लिए आवेदन मंगाये जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है, जो 25 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से वैकेंसी (SBI PO Recruitment 2021) की पूरी डिटेल देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरुरी योग्यताएं
- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए।
- वैसे अपीयरिंग उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। लेकिन आवेदन से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन की पूरी जानकारी हासिल कर लें।
- PO पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए।
- इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नियमों के तहत आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए Current Opening लिंक पर क्लिक करें।
- अब RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2021-22/18 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें Click here for New Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें।