SSC Delhi Police Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएससी अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर सकते है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जुलाई होगी। दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। इस वैकेंसी में हजारों पदों के भरे जाने की संभावना है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पद, सैलरी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य अपडेट के लिए एसएससी दिल्ली पुलिस का नोटिफिकेशन देखें। कांस्टेबल परीक्षा 100 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, विज्ञान, गणित, रीजनिंग और कंप्यूटर के सवाल आएंगे।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में 30 wpm या हिंदी में 25 wpm टाइपिंग गति होनी चाहिए। वहीं अप्लाई करने की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष है। बता दें अभ्यर्थियों का मूल्यांकन उनकी शारीरिक फिटनेस के आधार पर भी होगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही ज्यादा जानकारी मिल जाएगी। दिल्ली पुलिस भर्ती अलग-अलग फेज में आयोजित की जाएगी।
कब निकलेगी कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव और एसआई की भर्ती
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2022 को जारी करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त रहेगी। वहीं परीक्षा नवंबर माह में होगी। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन अगले साल 2 मार्च को आएगा। परीक्षा अप्रैल-मई 2023 में होगी। पुलिस कांस्टेबल के लिए 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर के लिए स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।