SSC GD Constable 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कॉन्स्टेबल फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2018 की तारीखें जारी कर दी हैं। लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, PST / PET 13 अगस्त से 25 सितंबर, 2019 तक आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा देश भर के लगभग 100 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कुल 534052 उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें पीएसटी / पीईटी के लिए उपस्थित होने की उम्मीद है।
इससे पहले प्राधिकरण ने 30 जुलाई, 2019 को एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी / पीईटी का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा स्थल से संबंधित विवरण होंगे।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल PSR/PET के दिन उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना महत्वपूर्ण है। कोई भी उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड और निर्धारित फोटो आईडी प्रमाण के परीक्षण के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं देगा। SSC GD कॉन्स्टेबल 2018 की लिखित परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम 20 जून को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 534052 उम्मीदवारों ने PST / PET राउंड के लिए क्वॉलिफाई किया हो।
SSC GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है - कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल परीक्षा। SSC असम राइफल्स में BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और राइफलमैन में पुरुष और महिला जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए GD कॉन्स्टेबल परीक्षा आयोजित करता है। अथॉरिटीज ने साल 2019 के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए उसने 58373 रिक्तियों की घोषणा की है जिसमें 50066 पद पुरुष के लिए हैं जबकि 8307 पद महिला के लिए हैं।