लेखक - फीचर डेस्क
Tech Learning । आजकल नौकरियों को सर्च करने का तरीका पहले की तुलना में काफी बदल गया है। आपके मोबाइल में ही कई ऐसे मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको नई जॉब खोजने में मदद कर सकते हैं। यदि आप अपनी प्रोफाइल को लगातर अपडेट करते रहते हैं तो प्रोफेशनल प्रोफाइल से मैच करती नई जाब ओपनिंग की जानकारी देते रहेंगे। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मोबाइल एप्लीकेंशन के बारे में
लिंक्डइन जॉब सर्च
लिंक्डइन को ज्यादातर लोग सोशल प्रोफेशनल नेटवकिंग साइट समझते हैं, जबकि यह सिर्फ एक नेटवर्किंग साइट नहीं है, बल्कि जॉब सर्च करने का भी एक बहुत शानदार प्लेटफॉर्म है। अच्छी बात यह है कि यह लोकेशन के आधार पर आपको नई नौकरियों के बारे में जानकारी भेजते हैं, साथ ही लगातार नोटिफिकेशन भेजकर अपडेट करते रहते हैं। अगर आप चाहें, तो जॉब सर्च को कंपनी के नाम, जॉब पोजिशन आदि के आधार पर भी अपनी पसंदीदा नौकरी खोज सकते हैं। कैंडिडेट के प्रोफाइल से मैच करते हुई नई जॉब की जब भी ओपनिंग होती है तो कंपनी तत्काल इसकी जानकारी देती है। लिंक्डइन कंपनी का कहना है कि जॉब सर्च के दौरान यूजर्स की प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा जाता है और एप्लीकेशन को एंड्रायड और iOS डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
ग्लासडोर
Job सर्च के लिए इस ग्लासडोर ऐप की भी मदद ली जा सकती है। यहां कैंडिडेट जिस कंपनी में Job करना चाह रहे हैं, यहां उसका रिव्यू देख सकते हैं। प्रोफाइल के हिसाब से कितनी सैलरी मिलनी चाहिए, इसकी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इस ऐप पर एडमिनिस्ट्रेटिव, बिजनेस, कंस्ट्रक्शन, कंसल्टेंट, कस्टमर र्सिवस, इंजीनियरिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर, आइटी, सेल्स, शिपिंग, साफ्टवेयर आदि फील्ड से रिलेटेड Job को सर्च कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रायड और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
जिप रिक्रूटर
Job खोजने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह भी एक उपयोगी एप है। जिप रिक्रूटर ऐप पर स्किल्स, क्राइटेरिया, फिल्टर्स आदि के आधार पर नौकरी खोजी जा सकती है। अगर JOB प्रोफाइल से मैच करता है, तो यह आपको उसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए दे दी जाती है। यहां रिज्यूमे को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है और बस एक Click में नई नौकरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है और लाजिस्टिक्स, जर्नलिज्म, पार्टटाइम, रिमोट आदि जैसी नौकरियों को सर्च किया जा सकता है। यह जॉब ऐप भी एंड्रायड और आइओएस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।