UGC NET June 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। ऐसे में जो छात्र अगले सेशन के नेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, जून 2023 सत्र की परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक चलेगी। वहीं दिसंबर 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के लिए यूजीसी नेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मई 2023 से शुरू हो सकती है। UGC की ओर से दिसंबर 2022 सत्र के लिए आवेदन प्रोसेस 29 दिसंबर से 17 जनवरी 2023 तक चलेगी। वहीं, परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी।

यूजीसी नेट पात्रता (UGC NET Eligibility)

यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एमए, एमएससी, एमटेक, एमबीए या इसके समकक्ष की डिग्री में कम से कम 55% अंक होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

गौरतलब है कि कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए यूजीसी नेट अनिवार्य है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी की ओर से इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है, जो उम्मीदवारों को सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलोशिप पद के लिए पात्रता का सर्टिफिकेट देता है।

यह भी पढ़ें-

CBSE Exam Date Sheet: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

UGC NET December 2022-23: यूजीसी नेट की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 21 फरवरी से एग्जाम, शेड्यूल जारी

Posted By: Kushagra Valuskar

मैगजीन
मैगजीन
 
google News
google News