UP BEd Entrance Exam 2021: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान हो चुका है। यह परीक्षा आयोजित कराने वावी संस्था लखनऊ विश्वविद्याल ने यह जानकारी दी है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 75 जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षा दो चरणों में होगी। करीबन 5,91,305 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पहले यह परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। बीएड की लगभग 2.40 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा हो रही है। लगभग 6 लाख छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है।
UP JEE B.Ed examination dates announced. परीक्षा 30 जुलाई, 2021 को प्रदेश के 75 ज़िलों के विभिन्न केंद्रों में दो पालियों में संपन्न की जायेंगी। सभी को सफल परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/zSGuYfQfee
— University of Lucknow (@lkouniv) July 8, 2021
लखनऊ विश्वविद्याल के अनुसार जल्द ही उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के जरिए लगभग 2900 कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो lkouniv.ac.in. पर जाकर ज्यादा जानकारी प्रापत कर सकते हैं।
परीक्षा से जुड़ी अहम बातें