UP Board Result 2021: उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड ने परिणाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार 31 जुलाई को घोषित होगा। बोर्ड दोनों क्लास के परिणाम एक साथ जारी करेगा। कोरोना महामारी के कारण हाईस्कूल के 29.94 लाख और इंटरमीडिएट के 26.1 लाख से अधिक छात्र बिना परीक्षा दिए पास होंगे। यूपी बोर्ड ने 10वीं के विद्यार्थियों को 9वीं के 50 प्रतिशत और 10वीं के प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत मार्क्स देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन तैयार की है। वहीं 12वीं के छात्रों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं के 40 और बारहवीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर पास रिजल्ट तैयार किया है। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.gov.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट की लिंक एक्टिव हो चुकी है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले उत्तरप्रदेश शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर UP Board UPMSP 10th, या 12th Result की लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया टैब ओपन होगा। जहां रोल नंबर या पंजीकरण संख्या डालकर सबमिट करें।
- अब स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
12वीं के छात्र खुद करें कैलकुलेट कितने नंबर मिलेंगे
12वीं के स्टूडेंट्स अपने 10वीं में मिले कुछ मार्क्स को 6 से डिवाइड करें। फिर उसका आधा कर लें। 11वीं की वार्षिक परीक्षा के 100 अंक में का 40 प्रतिशत और बारहवीं की प्री-बोर्ड के 100 अंक के टोटल का 10 प्रतिशत अंक। अब इन तीनों नंबरों को जोड़कर जो संख्या आएगी। वहीं आपके 12वीं के मार्क्स होंगे। उदाहरण के तौर पर अगर किसी छात्र के 10वीं में 600 में से 360 मार्क्स आए हैं। तब उसका औसत 360/6 = 60 मार्क्स होंगे। इसका भी 50 प्रतिशत यानी 30 नंबर मिलेंगे। अब 11वीं में 80 मार्क्स मिले हैं। तो उसका 40 प्रतिशत 32 नंबर होगा। ठीक इस प्रकार 12वीं प्री बोर्ड में 60 नंबर मिले हैं। उसका 10 प्रतिशत 6 होगा। इस तरह तीनों को मिलाकर 30+32+6= 68 नंबर 12वीं में आएंगे।
10वीं के स्टूडेंट्स ऐसे कैलकुलेट करें रिजल्ट
10वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट कैलकुलेट करने के लिए 9वीं परीक्षा का 50 प्रतिशत, 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का 50 प्रतिशत और इस वर्ष स्कूल से मिले 30 नंबरों को जोड़कर अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी छात्र को 9वीं का फाइनल परीक्षा में 40 नंबर मिले हैं। तो उसके 20 नंबर और 10वीं प्री-बोर्ड में 50 अंक आए हैं तो उसका 25 नंबर मिलेंगे। वहीं स्कूल ने 30 नंबरों में अगर 28 दिए हैं। तब स्टूडेंट को 20+25+28 = 73 मार्क्स आएंगे।