UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना परिणाम
UP Board Result 2021: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्लास 10वीं और 12वीं के परिणाम का मूल्यांकन कर लिया है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 29 Jul 2021 09:53:58 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Jul 2021 09:53:58 PM (IST)

UP Board Result 2021: उत्तरप्रदेश हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ। राज्य के 56 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 10वीं और 12वीं का परिणाम कब आएगा। इसके लेकर स्टूडेंट्स और उनके परिजनों में चिंता बनी हुई है। हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड ने कोई आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। यह कहा जा रहा था जुलाई के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्लास 10वीं और 12वीं के परिणाम का मूल्यांकन कर लिया है। लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया है।
बता दें राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिनियम में बिना एग्जाम बोर्ड के रिजल्ट जारी करने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति का बोर्ड को इंतजार है। हालांकि कहा जा रहा कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई या अगस्त के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित हो सकता है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र upmsp.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज ओपन होगा।
- अब अपना नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।