UPSC CSE 2019: यूपीएससी ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग द्वारा जारी 829 चयनित उम्मीदवारों की सूची में प्रदीप सिंह ने टॉप रैंक प्राप्त की है, तो वहीं इस साल की परीक्षा में इसी नाम के एक दूसरे उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने आयोग द्वारा जारी लिस्ट में 26वां स्थान प्राप्त किया है। 26वां स्थान प्राप्त प्रदीप सिंह इस समय भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में पहले से ही कार्यरत हैं। वे आयकर में सहायक आयुक्त के तौर पर कार्य कर रहे हैं। गोपालगंज (बिहार) के मूल निवासी और फिलहाल इंदौर में रह रहे प्रदीप सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके ट्वीटर सोशल एकाउंट पर ही 26.6 हजार फॉलोवर्स हैं। प्रदीप सिंह सामाजिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखने से लेकर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए काव्यात्मक पंक्तियां शेयर करते रहते हैं। यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2019 के आज जारी परिणामों में अपनी रैंक के बारे में जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर दी।
उनके पेज से ली गईं कुछ पंक्तियां
18 जुलाई - सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है, ना गम चाहिए, ना कम चाहिए...
14 जुलाई - प्रकृति के कण कण में है, श्री राम हमारे मन में है...
12 जुलाई - मैं वही गांव हूँ, जिस पर आरोप था, अगर यहाँ रहोगे, तो भूखे रह जाओगे !!
08 जुलाई - आदि से अनंत तक, यही रही है परंपरा, कायर भोगे दुख सदा, वीर भोग्य वसुंधरा !!
05 जुलाई - कर्ता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय, तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय..
03 जुलाई - बस इतनी सी बात, समंदर को खल गई, एक काग़ज़ की नाँव, मुझपे कैसे चल गई..
29 जून - कुछ तो चाहत रही होगी, इन बारिश की बूँदों की भी.. वर्ना कौन गिरता है जमीन पर, आसमान तक पहुंचने के बाद !!
29 जून - कोई चिंतित है की उसका 'साल' चला गया, कोई चिंतित है की उसका 'लाल' चला गया!
23 जून - पंछी ने जब जब किया, पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया, उसका ही आकाश ...
12 जून - वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद पर हो!