Cleaning Tips: किचन की साफ-सफाई के लिए अक्सर लोग काफी महंगे क्लीनर का उपयोग करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कितनी ही मेहनत क्यों न कर लें सिंक साफ नहीं होता और धीरे-धीरे यह और गंदा दिखने लगता है। अगर आपके किचन का सिंक भी सआफ नहीं हो पाता है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप मिनटों में किचन सिंक साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होगी, बल्कि किचन में मौजूद चीजों से ही सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि वे टिप्स कौन से हैं।
बेकिंग सोडा
किचन के गंदे सिंक की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किचन के गंदे सिंक के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले सिंक के सारे बर्तन हटा लें और फिर साधारण पानी से धो ले। इसके बाद किचन सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और पूरे सिंक को बेकिंग से कवर कर दें। बेकिंग सोडा को करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रबर को ब्रश से रगड़कर साफ करें। बाद में सिंक को पानी से धो लें। इससे सिंक नए जैसा चमकने लगेगा।
विनेगर
विनेगर का इस्तेमाल कई चीजों की सफाई में किया जाता है। विनेगर की मदद से आप किचन सिंक की भी सफाई कर सकते हैं। इसके लिए सिंक में पहले बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर विनेगर स्प्रे कर दें। इससे केमिकल रिएक्शन होगा और किचन सिंक डीप क्लीन होगा। इससे किचन सिंक की चिकनाई तो दूर होगी ही सिंक में जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी।
नींबू
किचन सिंक की सफाई के लिए नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू के अंदर ब्लीचिंग एजेंट्स मौजूद होते हैं, जो गंदगी को हटाने में काफी कारगर है। किचन के गंदे सिंक को साफ करने के लिए नींबू को काटकर नमक लगा लें और फिर इससे किचन सिंक को रगड़कर साफ करें। इससे सिंक की सारी गंदगी निकल जाएगी।
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close