
World Chocolate Day 2021 Wishes: भारत सहित दुनियाभर में 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। इस दिन पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। साथ ही अन्य उपहार भी देते हैं। चॉकलेट डे पर बच्चों और युवाओं में Chocolate के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। यदि आप भी चॉकलेट दिवस उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं और अपने दोस्तों, पार्टनर, प्रेमी या रिश्तेदार को कई खास मैसेज या प्यार भरा संदेश, शायरी आदि भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज का उपयोग कर सकते हैं -
.jpg)
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार इस प्यार की मिठास है
एक बार चॉकलेट डे पर करती हूं
प्यार का इज़हार!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
.jpg)
मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पूरे जोर है
ढूंढा तो पाया आपकी है ये मीठास
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
छायी हर ओर है!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
.jpg)
भगवान बुरी नजर से बचाए
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाए!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
.jpg)
चॉकलेट डे दिन है खुशियों का मिठाइयों का,
एक दूजे को गले लगाने का गम सारे भुलाने का..!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
.jpg)
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है…
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है…
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह…
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है…!
Happy World Chocolate Day 2021
=============

रब करे आपका प्यार ऐसा ही
बना रहे मेरे लिए जिसमें
मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट
मिला है जो अलग अलग
चॉकलेट में होता हैं!
Happy World Chocolate Day 2021
=============

किसी भी हसीना को आज
चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो
पर किस वाले डे हमको
भी निराश ना करना!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
World Chocolate Day Status in Hindi
प्यार का त्योहार है आया
संग अपने हर खुशियां लाया
आओ मिलकर मनाएं इसे
कोई भी रंग ना रहे फीका
पर सबसे पहले करलो कुछ मुँह मीठा!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
World Chocolate Day Shayari in Hindi
दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है
इसी में ही तो डेरी मिल्क की मिठास
और पानी पूरी की तिखास है!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी!
Happy World Chocolate Day 2021
=============
एक डेरीमिल्क चॉकलेट स्पेशल
आपके लिए भेज रहा हूं
थोड़ी सी खा ली है
बाकी खा लेना!
Happy World Chocolate Day 2021