Happy Friendship Day 2021 Funny Memes: 1 अगस्त को दुनियाभर में दोस्ती का दिन यानि फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। दोस्त एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और जिंदगी में दोस्ती की अहमियत बताने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं। दोस्ती की मिसाल देने वाली कहानियां वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में Friendship Day से जुड़ी Funny Memes भी वायरल हो रहे हैं। इस फनी मीम्स के जरिए लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं, साथ ही गुदगुदान की कोशिश भी कर रहे हैं। ट्विटर पर सुबह से #HappyFriendshipDay ट्रेंड कर रहा है। यहां देखिए चुनिंदा Funny Memes
अगस्त के पहले रविवार को आता है दोस्ती का दिन: फ्रेंडशिप डे दोस्ती की ताकत को समर्पित है। यह दिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। अगर आपने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'कुछ कुछ होता है' देखी है, तो आप देखेंगे कि लोग इस दिन अपने दोस्तों के साथ रंगीन बैंड, बधाई और उपहार साझा करते हैं।
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
Happy Friendship Day 2021
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
Happy Friendship Day 2021
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
Happy Friendship Day 2021
वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में
हम हकीकत में चले आएंगे।
Happy Friendship Day 2021
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
Happy Friendship Day 2021