सेंधा नमक न सिर्फ खाने की लज्जत बढ़ाता है, बल्कि आपके चेहरे की ताजगी भी बढ़ा सकता है। यह एकदम प्राकृतिक तरीके से काम करता है और इसके कोई नुकसान भी नहीं है। इसे आप स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यह आपकी स्किन को किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की सेंधा नमक के इस्तेमाल से आप त्वचा से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं से निजात भी पा सकते हैं :
सेंधा नमक और शहद :
सेंधा नमक को अगर शहद के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो इससे त्वचा में निखार आता है। यह नॉर्मल स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। सेंधा नमक में कुछ बूंदे शहद की डालें फिर इसे अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपका चेहरा एकदम निखर कर सामने आएगा। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में दो या तीन बार कर सकते है। जिसके बेहतर परिणाम आपको कुछ ही हफ्तों में देखने को मिल जाएंगे।
नींबू और सेंधा नमक का स्क्रब:
नींबू और सेंधा नमक का स्क्रब मुंहासे, डेड स्कीन, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। एक बाउल में सेंधा नमक लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं। अंगुलियों को पोरों से इसे सर्कुलर मोशन में घुमाएं। इस स्क्रब का इस्तेमाल भी आप एक सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
सेंधा नमक और बादाम का तेल:
सेंधा नमक और बादाम के तेल का स्क्रब ड्राई स्किन में राहत पहुंचाता है। इसके लिए सेंधा नमक और बादाम के तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। वैसे आप चाहें तो बादाम के तेल की जगह इसमें जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं फिर इस पेस्ट को सही तरीके से अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर लगे रहने के बाद इसे साफ पानी से धो लें।
ओटमील और सेंधा नमक:
ओटमील का स्क्रब ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। सेंधा नमक में ओटमील डालकर अच्छे से मिला लें। इसके अलावा आप इसमें नींबू का रस और बादाम का तेल मिला कर इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें। 15 मिनट रखने के बाद इसको फिर गुनगुने पानी की मदद से से धो लें।
वैसा बता दें कि समय-समय पर स्क्रब करते रहना स्किन के लिए काफी अच्छा रहता है। पर इसके लिए आपको इसका सही तरीका भी पता होना बहुत जरूरी है। हल्के हाथो से चेहरे पर गोलाई में ही स्क्रब करें। स्क्रब ज्यादा ड्राई ना हो इसके लिए आप समय समय पर पानी या गुलाब जल की मदद ले सकते हैं।