आपकी बॉडी के लिए बड़े काम का है चारकोल, जानिए ढेरों फायदे
आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी लेकिन आपके शरीर के लिए चारकोल बहुत फायदेमंद हो सकता है।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 27 Dec 2017 06:52:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Jan 2018 09:28:48 AM (IST)

नई दिल्ली। आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी लेकिन आपके शरीर के लिए चारकोल बहुत फायदेमंद हो सकता है। खासतौर पर एक्टिवेटेड चारकोल हमारे शरीर के टॉक्सिन्स और केमिकल्स को रिप्लेस करता है लेकिन अगर आप इसे एन्वायरमेंटली फ्रेंडली ट्रीटमेंट के लिए यूज करना चाहते हैं तो हमेशा कोकोनट शेल्स या अन्य प्राकृतिक स्त्रोत से चुनें।
एक्टिवेटेड चारकोल को एक्टिवेटेड कार्बन भी कहते हैं। यह कार्बन का प्रोसेस्ड फॉर्म होता है जिसके लो-वॉल्युम पोर्स सरफेस एरिया को बढ़ाकर अधिशोषण करने के लायक बनाया जाता है। एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल क्लींज़र, फेस मास्क, स्क्रब्स और साबुन के तौर पर किया जाता है।
यह नुस्खा पहली बार प्राचीन मिस्रियों द्वारा इस्तेमाल किया गया था। यह आमतौर पर हमारे शरीर में पॉइजन को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह हमारे घर में आम नहीं है लेकिन अस्पतालों में मकड़ी के काटने, फूड पॉइजनिंग या जहरीले रसायनों को निगलने वाले रोगियों के लिए इस्तेमाल होता है। अगर एक्टिवेटेड चारकोट का यूज करते हैं तो इन बीमारियों से बच सकते हैं।
यह हमारे शरीर को नियमित रूप से डिटॉक्सिफिकेशन करता है। अगर आप इससे नियमित रूप से लेंगे तो यह लिवर, किडवी और थायरॉइड ग्लैंड को सुधार सकता है।
यहां जानिए एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे -
एक्टिवेटेड चारकोल आपकी स्कीन को प्रदूषण से बचा सकता है। एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा से टॉक्सिन को अधिशोषित कर चेहरे को पूरी तरह से क्लीन कर देता है। ये टॉक्सिन के लिए चुंबक की की तरह काम करता है। इसलिए रात को सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेशवॉश से चेहरा धोकर सोएं। इससे आपकी स्कीन हमेशा ग्लो करती रहेगा।
ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और सारे उपाय करके थक गई हैं तो एक्टिवेटेड चारकोल बेस्ड ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप्स लें। ये चेहरे पर से गहरे ब्लैकहेड को भी खत्म कर देगा।
फेस को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हर हफ्ते एक्टिवेटेड चारकोल का फेस मास्क की तौर पर इस्तेमाल करें। जिन लोगों को ऑयली स्किन की समस्या है वे इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। वहीं ड्राय स्किन वाले लोग इसका फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें।
डीटॉक्सीफाइंग और बेहतरीन क्लीनज़िंग गुण के कारण एक्टिवेटेड चारकोल चेहरे के मुंहासों को कुछ ही दिनों में दूर कर देता है। ये स्किन को साफ करने के साथ ही पोर्स को भी साफ कर स्किन की चमक को पूरे दिन बनाए रखता है। इसके साथ ही चेहरे से विषाक्त कण और अतिरिक्त तेल भी निकाल देता है। वहीं आप इसका इस्तेमाल सीधे पिंपल्स पर कर सकती हैं। पिंपल्स ठीक हो जाएंगे।
कई बार चेहरे के पोर्स बहुत अधिक खुल जाते हैं जो दिखने में अच्छे नहीं लगते। ऐसे में आपके चेहरे के पोर्स को फिर से ब्लॉक करने में एक्टिवेटेड चारकोल आपकी मदद करेगा। यह खुले पोर्स की अंदर से सफाई कर उन्हें कम कर देता है।
पानी में उपस्थित गंदगी को दूर कर बेहतर सफाई के लिए चारकोल बेहद उपयोगी है। इसलिए कई देशों में पानी की सफाई के लिए चारकोल का प्रयोग किया जाता है। सफाई के इस गुण के कारण ही इसका प्रयोग अब कई सौंदर्य उत्पादों में भी किया जाता है।
खून में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण और उसे कम करने का गुण भी एक्टिवेटेड चारकोल में मौजूद है। पेट दर्द या आंत संबंधी समस्याओं के लिए कई स्थानों पर कोयले का प्रयोग किया जाता है। आजकल एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल डायरिया, कब्जियत और मरोड़ संबंधी समस्याओं में किया जाता है, लेकिन शोध इसके प्रभावों के बारे में मिली जुली प्रतिक्रिया देते हैं। इसलिए इसे आजमाने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
गर्भवती महिलाओं में जब पित्त का बहाव कम हो जाता है तो पित्तवाहिनी पर इसका प्रभाव पड़ता है। इस स्थिति में कोलेस्टेटिस जैसी समस्या होती है, जिसका निराकरण चारकोल द्वारा आसानी से किया जा सकता है।
सांप के काटने या अन्य जहरीले जन्तुओं का जहर उतारने के लिए चारकोल काफी काम की चीज है क्योंकि इसमें विष प्रतिरोधी तत्व उपस्थित होते हैं। सही समय पर इसका इस्तेमाल करने से जहर चढ़ने से बचाया जा सकता है। लेकिन सिर्फ चारकोल के भरोसे रहने के बजाए अन्य उचित इलाज कराना जरूरी है।