Propose Day Ideas: लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। यदि आप भी अपने पार्टनर से दिल की बात कहने में झिझक महसूस करते हैं तो 8 फरवरी का दिन आपके लिए खास हो सकता है। वैलेंटाइन वीक के अंतर्गत 8 फरवरी को हर साल प्रपोज डे मनाया जाता है। दिल की बात को किसी के सामने सहज भाव से रखना बेहद कठिन काम होता है। ऐसे में जिस शख्स के साथ आप अपना पूरा जीवन गुजारने के सपने देख रहे हो तो ऐसे में इस समय को स्पेशल बनाना बेहद जरूरी है। हम यहां आपको प्रपोज डे पर कुछ ऐसे सुझाव दे रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं और सकारात्मक जवाब भी पा सकते हैं।
यदि आपके पार्टनर को गाने पसंद हैं तो बॉलीवुड गानों के जरिए भी अपनी दिल की बात कह सकते हैं। बॉलीवुड में कई रोमांटिक गाने आपकी दिल की बात कहने के लिए मिल जाएंगे। इन गानों की एक शानदार लिस्ट आप तैयार कर सकते हैं। इन गानों के जरिए आप अपनी भावनाएं शेयर कर सकते हैं।
ये पुराना और कॉमन आइडिया आज भी पॉपुलर है। दिल की बात करने के लिए इसमें भरपूर समय मिलता है। अपने प्रेमी को डिनर पर आमंत्रित करके उनकी पसंदीदा डिश ऑफर करें। इसके लिए आप पहले से तैयारी कर सकते हैं। टेबल को जायकेदार डिशेज़, सेंटेंड कैंडल्स, फूलों से सजाने के लिए पहले से ऑर्डर कर सकते हैं। फिर पार्टनर से पूछे Will You be mine Valentine Forever?
अगर आप दोनों पेट लवर हैं तो पेट्स के जरिए भी एक-दूसरे तक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं। आप पेट्स के गले छोटे से नोट के साथ रिंग बांध दें। यह अंदाज थोड़ा अलग होगा और पार्टनर के यह आइडिया पसंद आ सकता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'