
Skin Tanning: मौसम कोई भी हो, स्किन टैन की समस्या हर सीजन में होती है। तेज धूप, धूल और गर्म हवाओं के कारण सेहत और स्किन को काफी नुकसान होता है। गर्मी से बचने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं। गर्मी में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती है। बॉडी टैन की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। कई तरह के उपाय कर लेने के बाद भी इससे निजात नहीं मिलता है। सन टैन से स्किन का निखार कम हो जाता है। आज हम आपके लिए सनटैन दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। इनकी मदद से आपकी त्वचा का रंग वापिस आ जाएगा और सनटैन दूर होगा।
हल्दी और बेसन हमारी त्वचा के लिए काफी लाभकारी होता है। इन दोनों चीजों को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें। इससे चेहरे पर सनटैन का असर कम होगा। साथ ही इससे स्किन भी हेल्दी बनी रहेगी।

एक बाउल या ग्लास में खीरे का रस निकाल लें और इसमें गुलाब जल मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को चेहरे लग लगाएं और थोड़ी देर के लिए सूखने दें। इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें। स्किन की टैनिंग दूर होगी।

कॉफी का इस्तेमाल अक्सर हम रिफ्रेशमेंट के लिए करते हैं, लेकिन ये सन टैन को हटाने में भी काफी मददगार होता है। एक बाउल में कॉफी पाउडर और नींबू के रस को मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर सूखने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।

नींबू और शहद को स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। नींबू और शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से भी फायदा होता है। वहीं इनका मिक्सचर चेहरे पर लगाने से सन टैन हटाने में मदद मिलती है।

ओट्स का सेवन आमतौर पर वजन घटाने के लिए किया जाता है। अगर इसमें आप दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे चेहरे का निखार वापिस आ जाएगा।

नारियल का इस्तेमाल की तरीके से किया जाता है। अगर आप नारियल के दूध को निकाल लें और रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं तो फेस हाइड्रेट बना रहता है। साथ ही सन टैन से भी छुटकारा मिल जाता है।

Homemade Face Serum: चमक उठेगा चेहरा, बस रोजाना इस्तेमाल करें ये होममेड सीरम
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।