गर्मी ने दस्तक दे दी है। अब जैसे-जैसे पारा बढ़ेगा, तीखी धूप परेशान करेगी। इधर बच्चों की परीक्षाएं भी खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में अब समर वेकेशन में घूमने की प्लानिंग घर-घर में हो रही है।
जब भी समर टूरिस्ट डेस्टिनेशन की बात आती है तो सबसे पहले जुबान पर शिमला, मनाली का ही नाम आता है। ऐसे तीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जो ठंडी वादियों के बीच सुकून देंगे। यहां शिमला और मनाली जैसी भीड़ नहीं मिलेगी और पहाड़ों के बीच आप गर्मियों में भी ठंडक का अनुभव करेंगे।
मुक्तेश्वर: उत्तराखंड का यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। नैनीताल के नजदीक स्थित यह ऐसा टूरिस्ट प्लेस है, जहां से हिमालय के दर्शन भी किए जा सकते हैं। यहां पास ही में तितली घाटी, नैनीताल, कैंचीधाम और जिम कार्बेट नेशनल पार्क है। चार से पांच दिन का प्लान बनाकर इन ठंडी जगहों पर सुकून के पल बिताए जा सकते हैं।
धनोल्टी: उत्तराखंड में ही यह डेस्टिनेशन स्थित है। सफेद पहाड़ों से घिरे धनोल्टी में अभी न्यूनतम पारा सात डिग्री तक जा रहा है। भीषण गर्मी में भी यहां ठंड ही रहती है। दिन भले ही गर्म हों, लेकिन रात ठंडी होती है। मसूरी से 33 किलोमीटर की दूरी पर यह डेस्टिनेशन स्थित है। एडवेंचर एक्टिविटी के लिए यह स्थान बहुत मशहूर है।
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश का यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन गर्मी में भी कड़ाके की ठंड का अहसास करा देगा। यहां का तापमान अभी माइनस 3 तक जा रहा है। गर्मियों में भी 5 डिग्री से न्यूनतम तापमान रहता है। यहां तक पहुंचने के लिए फ्लाइट से शिमला एयरपोर्ट तक जाया जा सकता है। यहां से सड़क मार्ग से ही जाना होगा। शिमला से किन्नौर की दूरी करीब 258 किलोमीटर है। दिल्ली से बस भी यहां के लिए चलती हैं।