Shiva Tattoo In MP : आस्था और फैशन का अनोखा संगम, क्या है युवाओं की पसंद
Shiva Tattoo In MP : टैटू में शिव का चेहरा और त्रिशूल चलन में, शिव, मंत्र अथवा शिव लिखे कपड़ों की भी मांग।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 01:04:02 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jul 2023 01:43:16 PM (IST)
Shiva Tattoo In MP : पुरुषोत्तम मास के कारण इस साल दो सावन माह होंगे। सावन डबल, जिससे शिव की भक्ति डबल यहां तक की आस्था और फैशन का जोश भी डबल हो गया है। शिवभक्त अपने ही अंदाज में इन दिनों टैटू बनवा रहे हैं। टैटू में सिर्फ भगवान शिव का चेहरा और त्रिशूल ही चलन में है। युवा हर वर्ष कुछ ना कुछ नया करते हैं। ना केवल युवकों में इसका रुझान है,बल्कि युवतियां भी टैटू बनवाने पहुंच रही हैं। मेहंदी की दुकानों में भी भीड़ नजर आ रही है। युवा ऊं, महाकाल, महामृत्युजंय मंत्र व भगवान शिव के परिधान आकर्षित कर रहे हैं।
![naidunia_image]()
बाजार में इन दिनों युवाओं की खासी भीड़ देखी जा सकती है। कोई काथ में शिव का चेहराबनवा रहा है तो कोई त्रिसूल की आकृति बनवा रहा है। हर तरफ शिव भक्ति से सराबोर युवा टैटू को बनवा कर शिव भक्ति दर्शा रहे हैं। इनका जोश देखते ही बन रहा है।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()