World Chocolate Day 2021 Date and Time: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे चॉकलेट खाना पसंद नहीं होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चॉकलेट खाना बेहद पसंद होता है। इसे खाने के लिए कोई विशेष समय या दिन नहीं होता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) मनाया जाता है। साथ ही इस दिन अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों व चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट की जाती है। Chocolate का यूं तो सबसे अधिक उपयोग त्योहारों पर किया जाता है और विशेषक बच्चों और युवाओं में Chocolate के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। इसके अलावा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी देखा जाए तो कई शोध में यह दावा किया गया है कि रोज यदि संतुलित मात्रा में थोड़ी सी चॉकलेट का सेवन किया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है।
इसलिए मनाया जाता है World Chocolate Day
वैसे तो भारत में भी अब Chocolate Day पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन विश्व चॉकलेट दिवस मनाने की शुरुआत भारत में नहीं बल्कि सबसे पहली बार यूरोप में हुई थी। यूरोप में पहली बार 7 जुलाई, 1550 को चॉकलेट का निर्माण किया गया था और 1995 में फ्रांस में सबसे पहले 7 जुलाई को चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) मनाने की शुरुूआत की गई थी।
फ्रांस में चॉकलेट डे पर रहती है छुट्टी
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि फ्रांस में Chocolate Day को लेकर विशेष उत्साह का माहौल रहता है। Chocolate Day को लेकर यहां कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है। चॉकलेट डे पर फ्रांस के शहरों में बाजार में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। यहां युवाओं में अपने लव पार्टनर को स्पेशल चॉकलेट देने का क्रेज सबसे अधिक देखा जाता है। Chocolate Day पर पूरे फ्रांस में सरकारी छुट्टी भी होती है और लोग पूरे उत्साह के साथ इस फेस्टिवल को मनाते हैं। इस साल भी 7 जुलाई यानि बुधवार को फ्रांस में चॉकलेट दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है।
दोस्तों व प्रेमियों को गिफ्ट देते हैं चॉकलेट
Chocolate Day पर लोग अपने करीबियों, दोस्तों, पार्टनर, रिश्तेदारों आदि को चॉकलेट देकर अपना प्रेम जताते हैं और रिश्ते को मजबूत करते हैं। साथ ही चॉकलेट के साथ कुछ खूबसूरत शायरी, कविता या कोट भी लिखकर देते हैं, जो भावनाएं वे बोलकर प्रकट नहीं कर पाते हैं, वे शायरी या कविता के माध्यम से हो जाए।